Friday, May 17 2024

सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे आज कोरिया गणराज्य की यात्रा पर हुए रवाना

FIRSTLOOK BIHAR 23:48 PM खास खबर

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे आज से कोरिया गणराज्‍य की तीन दिवसीय यात्रा (28 से 30 दिसंबर 2020 तक) पर रवाना हुए। अपनी यात्रा के दौरान वे कोरिया गणतंत्र के वरिष्ठ सैन्‍य अधिकारियों और शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

जनरल नरवणे सियोल के राष्ट्रीय समाधि स्‍थल और युद्ध स्मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे। उनका राष्ट्रीय रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख, ज्‍वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष तथा रक्षा अधिग्रहण कार्यक्रम प्रशासन (डीएपीए) के मंत्री के साथ मुलाकात करने का भी कार्यक्रम है, जहां वे भारत-कोरिया गणराज्‍य रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।

सेना प्रमुख नरवणे इन्‍जे कंट्री में कोरिया कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर, गैंगवॉन प्रांत और डेयजोन में एडवांस डिफेंस डेवलपमेंट (एडीडी) का भी दौरा करेंगे।

Related Post