Tuesday, May 21 2024

कवियों ने अपनी कविताओं से जीता लोगों का दिल

FIRSTLOOK BIHAR 18:50 PM बिहार

‌‌ सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड स्थित दीपक स्टोर गली में मिनर्वा कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता रामकिशोर चकवा एवं संचालन श्री प्रकाश कुमार वत्स ने किया। युवा कवि ऋषिकेश कुमार ने अपनी वीर रस की कविता हे भारत मां, से लोगों के अंदर देश के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी बरतने की सीख दी।कवि मोहम्मद राशिद फुल फॉर्म ने, अपने हाथ से कविता सुनाकर लोगों को आह्लादित किया। वहीं कवि राम किशोर चकवा ने हे गुरुवर तू ही मेरे सब कुछ जीवन के आधार से बच्चों को उत्प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी कवियों ने बारी-बारी से एक पर एक कविताओं से लोगों को दिल जीता। संस्था के निदेशक एके ठाकुर ने कवियों के द्वारा प्रस्तुत कविताओं से बच्चे को सीख लेने की सलाह दी। इस मौके पर कवि बच्चा-बच्चा प्रसाद, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रिंस ठाकुर ,शत्रुघन यादव, तौहीद आस्क, गुफरान राशि ,मोहम्मद शमीम, अलाउद्दीन बिस्मिल ‌, ‌ विक्की, दिव्य प्रकाश, रितेश कुमार, शत्रुंजय कुमार, पूजा कुमारी, आराधना कुमारी के साथ ही कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Related Post