Tuesday, May 21 2024

सीतामढ़ी डीएम ने जिले वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और जिला प्रशासन के संकल्पों को भी बताया

FIRSTLOOK BIHAR 23:39 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समस्त जिलेवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकानाएं दी । अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि नया साल सभी के जीवन में नई उमंग,प्रेम,भाईचारे एवं सदभावना का साल हो,यही मेरी शुभकामना है।

जिला प्रशासन के संकल्पों को बताया

डीएम ने अपने संदेश में कहा कि तमाम जिलेवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। विधिव्यवस्था के साथ-साथ सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ स्वच्छ प्रशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

जिले वासियों से की अपील

डीएम ने कहा कि आप सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी सजगता के साथ अपनो के साथ नववर्ष उत्सव मनाए।

योजनाओं का शत - प्रतिशत कार्यान्वयन प्राथमिकता में शामिल

डीएम ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली ,सरकार के सात निश्चय योजना का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन कराना प्राथमिकता में शामिल है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य होगा।

शांतिपूर्ण,निष्पक्ष पंचायत चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है। नए साल में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाना, मातृ-शिशु अस्पताल,बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल को पूरी क्षमता के साथ शुरू करवाना, सदर अस्पताल में डायलिसिस,सीटी स्कैन,कोरोना की आरटीपीसीआर जाँच सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की शीघ्र बहाली करवाना हमारी प्राथमिकता में होगी।

Related Post