Monday, May 20 2024

एक तरफ मानवीय संवेदना ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, दूसरी तरफ डाॅक्टर ने कहा परिजन के आने पर करेंगे इलाज

FIRSTLOOK BIHAR 20:03 PM बिहार

शिवहर : शिवहर जिले के देकुली धाम के गेट पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में तीन किशोर घायल हो गये। तीनों घायलावस्था में सड़क पर पड़े देख फर्स्ट लुक बिहार के रिपोर्टर चंदन झा ने अपने सहयोगियों के साथ उसे शिवहर अस्पताल में पहुंचाया।चंदन की मानवीयता ने तीनों को जान बचाने को झकझोरा तो वह घायल को ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। दूसरी तरफ भगवान माने जाने वाले डाॅक्टर इलाज करने से यह कहकर इनकार करने लगे की परिजन के आने के बाद ही इलाज करेंगे। जबकी तीनों घायल बेहोशी में था जो परिजन का नाम व पता बताने की स्थिति में नहीं था। चंदन के साथ ही अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के परिजनों के काफी दवाब के बाद चिकित्सक इलाज को तैयार हुए। जबकी सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश जारी किया है कि सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने वालों से नाम पता पुछने की जरूरत नहीं है। घायलों को इलाज करना जरूरी है। हॉस्पिटल की व्यवस्था भी ऐसी थी कि वहां ब्लड को साफ करने के लिए कॉटन तक की व्यवस्था नहीं थी। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी।

Related Post