Friday, May 17 2024

अवकाश प्राप्त होने पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दी विदाई

FIRSTLOOK BIHAR 22:17 PM बिहार

कुढ़नी ( मुजफ्फरपुर ) कुढ़नी पीएचसी में कार्यरत तीन महिला स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश प्राप्त होने पर मंगलवार को कुढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विदाई सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपल्बधि है कि कमलावती देवी समाज और अपने कर्मो के प्रति अपनी समर्पित सेवा से सबको आकृष्ट किया है। ऐसी सहज और मृदुल भाषी को सम्मानित कर हृदय भाव विह्वल और आह्लादित हो रहा है। इन्होंने अपनी सहज भाषाओं का प्रयोग कर 36 साल तक सेवा की। जहां से शुरू की वही से विराम दीं। इतनी बड़ी बीमारी को झेलकर भी समाज कि सेवा, सेवा भाव के साथ कीं।इनके साथ अवकाश ग्रहण करने वालीं वीणा देवी व गीता विद्यार्थी की भी सेवा भूली नहीं जा सकती है। इन दोनों की सेवा भी काफी सराहनीय रहा।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुये कुढ़नी पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डां.सरोज कुमार ने कहा कि कमलावती देवी का कैंसर और ह्रदय रोग जैसी बीमारी से ग्रसित रहते हुए समाज कि सेवा में लगातार लगे रहना अपने आप में एक मिसाल है। कोरोना जैसी महामारी में डियूटी कर अपनी 36 साल तक सेवा के बाद अवकाश प्राप्त करना अपने आप में अहम बात है। उन्होंने वीणा देवी व गीता विद्यार्थी के कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि इन लोगों की कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है ।

मौके पर प्रधान लिपिक अनमोल कुमार सोनल, लेखा पदाधिकारी प्रवीण कुमार के अलावा सभी कर्मचारी व ग्रामीण भी मौजूद थे।

Related Post