Friday, May 17 2024

मुजफ्फरपुर डीएम का प्रभार लेने के साथ ही प्रणव कुमार ने अधिकारियों से ली योजनाओं की जानकारी

FIRSTLOOK BIHAR 22:55 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के तबादले के बाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर डीएम के रूप में प्रणव कुमार ने प्रभार ग्रहण किया। वे डीडीसी डॉ. सुनील कुमार झा से प्रभार लिए। तबादले के बाद डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह डीडीसी को अपना प्रभार सौंप कर पटना डीएम के रूप में पदभार लेने चले गये। डीएम प्रणव इससे पहले भागलपुर के डीएम थे। वहां से तबादला मुजफ्फरपुर हुआ है। डीएम प्रणव कुमार मुजफ्फरपुर के लिए नये नहीं हैं। वे यहां एक वर्ष तक डीडीसी के रूप में भी सेवा दे चुके हैं।

डीएम का पद संभालने के साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय के साथ उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार से आने वाले परिवादों की जानकारी ली। बताया गया कि बाढ़ राहत को लेकर करीब छह हजार आवेदन आया हुआ है। आपदा विभाग से रिपोर्ट मिलने पर इसका निष्पादन होगा। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने अपर समाहर्ता राजेश कुमार व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से जिले में भू-अर्जन की स्थिति की जानकारी ली। जिला पंचायती राज पदाधिकारी से हर घर नल का जल योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। जिसमे बताया गया कि इसमें 4305 योजनाओं का लक्ष्य है । इसमे करीब 160 शेष है।

डीएम के प्रभार ग्रहण के दौरान अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, एसडीओ पश्चिमी डॉ. अनिल कुमार दास , जिला लेखा पदाधिकारी विजय कुमार सिंह , डीसीएलआर पूर्वी स्वपनिल, डीआरडीए निदेशक चंदन चौहान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित सभी प्रशाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post