Tuesday, May 21 2024

डीएम के आदेश पर ईंट उद्योग में छापेमारी, 6 बाल श्रमिक मुक्त, जुर्माना के साथ ही संचालक पर होगी प्राथमिकी

FIRSTLOOK BIHAR 14:08 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार के निर्देश पर साहेबगंज थाना के खेमकरना में चल रहे मेसर्स मां अंबिका ईंट उद्योग में कार्य कर रहे 6 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। इन बाल श्रमिकों को मुक्त करा कर बाल कल्याण समिति मुजफ्फरपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया । नियोजक विनोद कुमार गुप्ता को प्रति बाल श्रमिक 20,000 की दर से कुल 1,20,000 रुपए जमा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उनके विरूद्ध बाल श्रमिक ( प्रतिषेध एवं विनियमन ) अधिनियम 1986 और संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है ।इस अभियान में श्रम अधीक्षक रणवीर रंजन के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरविंद कुमार , पिंटू कुमार , चाइल्ड लाइन के उदय कुमार और बाल संरक्षा पदाधिकारी चंद्रदीप भी शामिल थे ।

Related Post