Tuesday, May 21 2024

कोरोना के तनाव के बीच शिक्षाविदों ने नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उठाया लुत्फ

FIRSTLOOK BIHAR 21:12 PM बिहार

अधिकारी व राजनेताओं ने भी लिया हिस्सा

मुजफ्फरपुर : इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा के प्रांगण में रविवार को इंडियन एसोसिएशन स्कूल मुजफ्फरपुर के द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार, आरडीडी जीवेंद्र झा, अब्दुल सलाम अंसारी, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, फायर स्टेशन के एसएचओ संतोष पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

डीएवी खबड़ा के प्राचार्य ने एसोसिएशन के बारे में डाला प्रकाश

विषय प्रवेश कराते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल खबरा के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने इंडियन स्कूल ऑफ एसोसिएशन की स्थापना से अद्यतन रिपोर्ट की शानदार प्रस्तुति की । कार्यक्रम में करीब 300 विद्यालयों के प्राचार्य व निदेशक अपनी सहभागिता दर्ज की एवं कार्यक्रम को जीवंतता प्रदान की।उन्होंने कहा कि नव वर्ष का यह कार्यक्रम अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय रहा। प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने समवेत स्वर में कार्यक्रम की प्रशंसा की ।

प्रशासनिक सहयोग की कही बात

एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने हर संभव प्रशासनिक सहयोग देने की बात कही। आरडीडी जितेंद्र झा ने कोरोना काल से उपजे तनाव पूर्ण माहौल को दूर करने को लेकर ऐसे सफल कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एसोसिएशन को धन्यवाद दिया । छोटे बच्चों के वर्ग प्रारंभ होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का दृढ़ता से पालन करने की बात भी दोहराई ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक सुधीर सिंह, गॉडफादर स्कूल के निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, दून पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव पांडे, मारुति इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक राकेश सम्राट, दीपक पाहुजा, रिचा शर्मा, वंदना कुमारी, प्रेरणा भूषण प्रधान, संदीप कुमार मिश्रा , भगवान चौधरी, सुधांशु कुमार, सर्वेश कुमार, सुजीत कुमार, गरिमा मलिक सहित सैकड़ों स्कूल के निदेशक उपस्थित थे।

एसोसिएशन के सचिव सुमन कुमार ने किया धन्यवाद ज्ञापन

अंत में इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल के सचिव एवं इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमन कुमार ने अतिथियों की उपस्थिति एवं सार्थक सुझाव के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Post