Friday, May 17 2024

पटना में पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, थाना को घेर कर किया पथराव

FIRSTLOOK BIHAR 23:35 PM बिहार

पटना : पटना के गौरीचक थाना में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़का है. परिजनों ने पुलिस के ऊपर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर पथराव किया . आग जलाकर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र शर्मा थाने पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिये.

बताया जाता है कि पुलिस ने धर्मेंद्र मांझी नाम के एक युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गयी . पुलिस के अनुसार न्यायालय से लौटने के दौरान रास्ते में तबीयत खराब हो जाने के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान धर्मेंद्र मांझी की मौत हो गयी. धर्मेन्द्र मांझी की मौत की सूचना पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा . आक्रोशित लोग थाने पर पहुंच कर घेराव किया और पथराव करने लगे. आक्रोशित लोगों ने हाईवे को भी जाम कर दिया. रोड़ेबाजी किये जाने से थाना परिसर में खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. लोगों को बेकाबू होते देख कई थानों की पुलिस व काफी संख्या में आरएफ के जवान घटना स्थल पर पहुंचे. एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे . परिजनों का कहना था कि पुलिस की पिटाई से धर्मेंद्र माझी की मौत हुई है. ऐसे में दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए. परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराया जाये. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद मामला शांत किया जा सका.

Related Post