Tuesday, May 21 2024

मुख्यमंत्री से पत्रकारों की हुई बहश तब डीजीपी ने जारी किया मीडिया के लिए नंबर

FIRSTLOOK BIHAR 20:30 PM बिहार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फटकार के बाद बिहार के डीजीपी एसके सिंघल की नींद टूटी है. डीजीपी ने मीडिया के लिए अलग से नंबर जारी कर दिया है. बहस के दौरान पत्रकारों ने सीएम से शिकायत की थी कि डीजीपी कॉल नहीं उठाते हैं. सीएम की फटकार के बद डीजीपी ने एक नंबर जारी किया है. यह नंबर मीडिया के लिए जारी किया गया है. आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि इस नंबर पर बिहार डीजीपी से पत्रकार किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. 9431602302, 0612-2294301, 2294302 नंबर जारी किया गया है.

बिहार में कानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ती स्थिति और पटना में रूपेश हत्याकांड को लेकर नीतीश कुमार और पत्रकारों के बीच आज काफी देर तक बहस होती रही. यह सब कुछ सार्वजनिक तौर पर हुआ. मीडिया कर्मियों ने भी आज वेबाकी से सवाल करते हुए मुख्यमंत्री को निरूत्तर कर दिया. मुख्यमंत्री तकरीबन 10 मिनट तक पत्रकारों से उलझते रहे. पत्रकार सवाल दागते रहे जिससे निरूत्तर हो कर नीतीश कुमार यह आरोप लगाने से भी नहीं चूके कि पत्रकार विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं.

Related Post