Friday, May 17 2024

स्नातक पास अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए शादी सगुण योजना, मिलेंगे 51 हजार रुपये

FIRSTLOOK BIHAR 20:34 PM बिहार

पटना : केंद्र की मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक लड़कियों को तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना की शुरूआत की है. इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की स्नातक करने वाली लड़कियों को 51 हजार रुपये दिए जाएंगे . केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की है. इसका फायदा उन लड़कियों को मिलेगी जिनकी शादी 18 साल के उम्र के बाद होगी और उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई की हो. इस योजना के तरह केंद्र सरकार लड़कियों को शादी के वक्त 51 हजार रुपये की सहायता करेगी. इस योजना का लाभ वैसे परिवार से आनेवाली लड़कियों को मिलेगी जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं. जिनकी वार्षिक आमदनी 57 हजार से कम हो. विवाह के लिए किये गये आवेदन में बेटी की उम्र शादी तक 18 साल और होने वाले वर की उम्र 21 साल अनिवार्य है.शादी अनुदान योजना एक परिवार की केवल दो लड़कियों को ही मिलेगा.

इसका लाभ लेने के लिए पहले india.gov.in/schemes-maulana-azad-education-foundation पर जाकर पंजीयकरण कराना होगा. इस लिंक पर जाते ही एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आवेदक का नाम, आधार नंबर, बेटी की शादी की तारीख आदि को भरना होगा. सभी जानकारियां भरने के बाद उसे सबमिट करना होगा.जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, आवेदक का शादी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो देना अनिवार्य होगा.

Related Post