Friday, May 17 2024

पैक्स चुनाव में हर बूथों पर पैक्सों को देना होगा पांच हजार रुपये निर्वाचन शुल्क

FIRSTLOOK BIHAR 22:53 PM बिहार

पटना : बिहार में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अब पैक्सों को चुनाव के लिए हर बूथ पर पांच हजार रुपये निर्वाचन शुल्क देना होगा. इसके लिए सक्षम पैक्स तो भुगतान करेंगे लेकिन जो पैक्स पैसा देने में अक्षम होंगे उनके नामांकन शुल्क के रूप में मिलने वाली राशि से इसकी कटौती की जाएगी. बिहार में 1511 पैक्सों का चुनाव होना है, उनमें लगभग 400 ऐसे पैक्स हैं जिनके पास निर्वाचन शुल्क देने की राशि नहीं है.

राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने साफ कर दिया है कि उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क नाजिर रसीद के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में ही जमा करना होगा. अगर कोई उम्मीदवार समिति के खाते में पैसा जमा करेगा तो उसकी उम्मीदवारी मान्य नहीं होगी. प्राधिकार ने पैक्सों को राहत भी दी है.

Related Post