Friday, May 17 2024

बढ़ते अपराध को लेकर एसपी से मिले महागठबंधन के नेता, कहा अपराधियों पर हो कार्रवाई नहीं तो होगा चक्का जाम

FIRSTLOOK BIHAR 22:42 PM बिहार

भोजपुर : भोजपुर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध को महागठबंधन ने गंभीरता से लिया है। सोमवार को महागठबंधन के नेताओं का एक शिष्टमंडल भोजपुर एसपी से मिलकर अपनी मांगों से अवगत कराया।

महागठबंधन के नेताओं ने एसपी को बताया कि गड़हनी के भेरडी में 25 दिन पहले हत्या की घटना घटी थी। लेकिन आज तक पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है। अपराधियों को गिरफ्तार कर उसे सजा मिलनी चाहिए। बड़हरा में भी लूट और अन्य अपराध की घटना घट रही है। महागठबंधन के नेताओं के इन सवालों पर आरक्षी अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधी पकड़ें जायेंगे । एसपी ने इसके लिए एक सप्ताह का समय मांगा। महागठबंधन के नेताओं ने एसपी से कहा कि अगर सात दिन में अपराधी पकड़ें नहीं गये तो महागठबंधन इसके खिलाफ आन्दोलन करेगा। जिसके तहत जिला का चक्का जाम किया जायेगा।

एसपी से मिलने वाले शिष्टमंडल में राजू यादव पूर्व प्रत्याशी लोक सभा ,मनोज सिंह प्रदेश महासचिव राजद, आरती देवी अध्यक्षा जिला परिषद भोजपुर , शैलेन्द्र कुमार जिला परिषद सदस्य शामिल थे।

Related Post