Friday, May 17 2024

भाजपा जदयू के बीच चल रहे अंदरूनी खींचतान के बीच सरकार गठन के दो माह बाद मंगलवार को होगा मंत्रीमंडल का विस्तार

FIRSTLOOK BIHAR 23:42 PM बिहार

पटना : बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा और जदयू के बीच का विवाद सुलझ गया है . मंगलवार की सुबह नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा . राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह साढे 11 बजे नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. रविवार की शाम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले . इसी दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति बनी और बीजेपी ने अपने कोटे के मंत्रियों की सूची नीतीश कुमार को सौंप दी .

बिहार के मंत्रिमंडल में अभी सिर्फ 14 मंत्री हैं. 16 नवंबर को जब नयी सरकार का गठन हुआ था तो 15 मंत्रियों ने शपथ ली थी लेकिन भ्रष्टाचार के एक मामले में आरोपी होने के कारण मंत्री मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था.

इस दौरान नीतीश कुमार ने दो बार यह कहा कि बीजेपी के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है.

नीतीश के दबाव के कारण बीजेपी बैकफुट पर थी. बिहार में एक-एक मंत्रियों के पास पांच-छह विभाग है. ऐसे में सरकार का कामकाज बाधित हो रहा है .आखिरकार बीजेपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम तय किये.

Related Post