Tuesday, May 21 2024

अपराध नियंत्रण को लेकर मुजफ्फरपुर आईजी कर रहे थे बैठक और युवक को मार दी गयी गोली

FIRSTLOOK BIHAR 21:02 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई है। रोज रोज हो रही है लूट, छिनतई व हत्या की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। शुक्रवार को भी कांटी थाना क्षेत्र के साइन पंचायत के मधुकर छपरा गांव में एक युवक को गोली मार दी गयी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर एसकेएमसीएच भेज दिया गया है । घायल युवक की पहचान केशव मिश्रा पिता अरविंद मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस भी अपनी रूटीन प्रक्रिया में जुट गयी है। आपको बता दें कि जिले में पिछले 24 घंटों में 2 हत्याएं भी हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी है ।क्योंकि पुलिस अपराध नियंत्रण पर लगाम नहीं लगा पा रही है । अपराधी बेलगाम हो चूके हैं। आपको बता दे कि लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर आज ही आईजी कार्यालय में जिले के कई पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई । आईजी गणेश कुमार एसएसपी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों को अपराध पर रोक लगाने को लेकर कड़े निर्देश दिए। लेकिन अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहा है।

Related Post