Friday, May 17 2024

सीतामढ़ी डीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण

FIRSTLOOK BIHAR 21:51 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा शनिवार को पुपरी पहुँचकर कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वरीय पदाधिकारियों के साथ पुपरी कोषागार कार्यालय , अनुमंडल कार्यालय, एसएफसी गोदाम, मनरेगा भवन आदि का औचक निरीक्षण किया। कोषागार कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में कोषागार से संबंधित विभिन्न पंजियो यथा उपस्थिति पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी, अवकाश पंजी, रक्षी संचिका, रोकड़ बही आदि की जांच किया, जो अधतन पाई गई। मासिक लेखा प्रेषण की स्थित भी अधतन पाई गई। जिलाधिकारी ने अंकेक्षण प्रतिवेदन के निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया कि शीघ्र ही अनुपालन प्रतिवेदन महालेखाकार कार्यालय को भेजें। उन्होंने कहा कि वित्तीय नियमावली एवं कोषागार संहिता का पूर्ण रूप अनुपालन करें।

डीएम कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का भी पालन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा कार्यालय एवं एसएफसी के गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने मनरेगा कार्यालय के सामने गंदगी देख अविलंब सफाई करवाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं विभिन्न कार्यालयों में अनावश्यक किसी व्यक्ति को नही रहना चाहिए। मास्क एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल कार्यालय परिसर में चहारदीवारी का निर्माण हेतू आवश्यक अग्रेतर करवाई करें।

उक्त अवसर पर डीडीसी तरनजोत सिंह(भाप्रसे), एसडीओ पुपरी नवीन कुमार,एसडीपीओ पुपरी,डीपीआरओ परिमल कुमार, ओएसडी विकास कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Post