Friday, May 17 2024

अपहरण के बाद पटना में कृषि पदाधिकारी की हत्या,जमीन से बरामद हुआ शव

FIRSTLOOK BIHAR 22:16 PM बिहार

पटना : पिछले 18 जनवरी को अपहृत पटना के मसौढ़ी प्रखंड कृषि पदाधिकारी की हत्या कर शव को जमीन खोदकर मिट्टी में गाड़ दिया गया . पटना पुलिस ने गौरीचक थाना क्षेत्र के साहेबनागर में जमीन खोदकर शव को बरामद किया है. कृषि पदाधिकारी अजय कुमार पिछले सात दिनों से लापता थे. उनके परिजनों ने अपहरण की आशंका भी जताई थी और इस संबंध में पुलिस को सूचना भी दी थी. लेकिन पुलिस कृषि पदाधिकारी को जिंदा बरामद नहीं कर पायी. आज सात दिन बाद पुलिस ने उनकी लाश बरामद कर ली है. पटना पुलिस के मुताबिक शव का शिनाख्त हो गया है. ये डेड बॉडी पिछले सात दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की ही है. इस मामले में गोलू नामक एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार अजय कुमार की हत्या गोलू ने 19 जनवरी को ही कर दिया था. कृषि पदाधिकारी अजय कुमार मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया के रहनेवाले थे.

अजय कुमार की पत्नी पूनम ने एफआइआर दर्ज कराई थी . जिसमें बताया था कि उनके पति मसौढ़ी में पदस्थापित हैं. परिवार सहित कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बुद्ध नगर रोड नंबर 2 दक्षिणी चांदमारी में रहते हैं. कुछ दिन पहले वह कोरोना संक्रमित हो गये थे. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह सोमवार को पहली बार अपने ऑफिस जा रहे थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकले. लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे. देर शाम तक घर नहीं लौटे. अक्सर वे ट्रेन से मसौढ़ी जाते थे. पत्नी के मुताबिक उनका मोबाइल बंद था. जांच में उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन मसौढ़ी प्रखंड से करीब एक किलोमीटर दूर शर्मा गांव में मिली थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल की कॉल डिटेल और सीडीआर की भी जांच कर रही थी. लेकिन अजय कुमार को बरामद करने में पुलिस विफल रही. अजय कुमार की लाश मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया है.

Related Post