Monday, May 20 2024

अब वाहन चोरी व सामान गुम होने पर प्राथमिकी व सनहा के लिए नहीं जाना होगा थाना

FIRSTLOOK BIHAR 22:48 PM बिहार

मुजफ्फरपुर आइजी ने जारी किया व्हाटसएप नंबर, उसी पर डाल दें आवेदन

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर आइजी ने आमलोंगों को हो रहे परेशानियों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। वाहन चोरी व सामान गायब होने पर लोगों को प्राथमिकी व सनहा दर्ज कराने के लिए कई - कई दिनों तक थाना का चक्कर काटना पड़ता था। और भी कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती थी। इसे देखते हुए आइजी गणेश कुमार ने यह फैसला लिया है। इसको लेकर आईजी कार्यालय ने एक व्हाटसएप नंबर जारी किया है, जिस नंबर पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप अपना आवेदन उस पर डाल सकते हैं। वह शिकायत थाने तक पहुंचेगी और जरूरत के हिसाब से सनहा या प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। थाना स्तर से उसे आइजी कार्यालय के नंबर पर भेजा जायेगा। फिर सनहा व प्राथमिकी की कापी आपके व्हाटसएप पर उसी दिन आइजी कार्यालय से उपलब्ध करा दिया जायेगा। आप मोबाइल ( व्हाटसएप पर ) नम्बर पर 7070201201 आवेदन व मैसेज भेजें । जिसमें पूरा नाम पता व मोबाइल नंबर भी दें आपके आवेदन को आइजी कार्यालय से संबंधित थानाध्यक्ष को भेजा जाएगा। आवेदन पर कार्रवाई कर थानाध्यक्ष उसी दिन आइजी कार्यालय को उपलब्ध करायेगा। जिसके बाद आइजी कार्यालय आपके नंबर पर उसी रोज सनहा या आवेदन आपको उपलब्ध करा देगा। यदि थानाध्यक्ष कार्रवाई में विलंब करता है तो उनपर आइजी कार्रवाई भी करेंगे। यदि किसी कारणवश आपके आवेदन पर उस दिन कार्रवाई नहीं होती है तो उसी दिन संबंधित अधिकारी आइजी कार्यालय व आवेदक को मैसेज देंगें। यह आदेश आइजी गणेश कुमार ने अपने अधीन आनेवाले मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर जिले में लागू किया है। वाहन चोरी आदि मामलों में प्राथमिकी से पहले आवेदन नहीं मांगे जायेंगे। अनुसंधान के क्रम में कागज उपलब्ध कराना है। यदि कोई आवेदक सीधे थाना जाते हैं और थानाध्यक्ष नहीं हैं तो थाना के दूसरे वरीय अधिकारी को आवेदन लेकर प्राथमिकी व सनहा दर्ज कर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना है। यदि आवेदक थाना से सनहा व प्राथमिकी की कापी लेना चाहते हैं तो उन्हें तुरंत उपलब्ध कराना है। यदि उपलब्ध नहीं कराते हैं तो आप इसकी शिकायत आइजी कार्यालय के नंबर पर दे सकते हैं। वैसे अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी।

Related Post