Tuesday, May 21 2024

आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद जदयू ने बिहार में जिलाध्यक्षों को बदला

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

लव कुश समीकरण व अतिपिछड़ों का रखा गया है अधिक ध्यान

पटना : जदयू ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को बदल दिया है. चुनाव हारने वाले मंत्री-विधायकों के साथ साथ वजनदार माने जाने वाले नेताओं को अब जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसमें लव कुश समीकरण व अतिपिछड़ों का विशेष ध्यान रखा गया है . पूर्व मंत्री संतोष निराला, पूर्व विधायक राहुल शर्मा जैसे कई नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया है. आरसीपी सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने और प्रदेश अध्यक्ष को बदलने के बाद जदयू में एक और बड़ा बदलाव किया गया है जदयू ने आज बिहार में अपने सभी जिलाध्यक्षों को भी बदल दिया. उनकी सूची भी जारी कर दी गयी.

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से जारी जिलाध्यक्षों की सूची में ऐसे कई नाम हैं जो पिछला चुनाव हार गये थे. पार्टी ने सांसद से लेकर मंत्री-विधायक रह चुके नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाकर मैदान में उतारा है. कुछ अपवादों को छोड़ बाकी सभी पुराने जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है. नये जिलाध्यक्षों की सूची में पूर्व सांसद अश्वमेध देवी को समस्तीपुर का अध्यक्ष बनाया गया है. पिछली सरकार में मंत्री रहे संतोष निराला को बक्सर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं घोषी से विधायक रहे राहुल शर्मा को जहानाबाद के अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एमएलसी भीष्म सहनी को बगहा जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व एमएलसी रूदल राय को बेगूसराय का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पूर्व विधायक रंधीर कुमार उर्फ सोनी मुखिया को शेखपुरा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व एमएलसी सलमान रागिब को नवादा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व विधायक अरूण मांझी को पटना का जिलाध्यक्ष बनाये रखा गया है.

Related Post