Friday, May 17 2024

विभिन्नता में एकता हमारी राष्ट्रीय पहचान है : डीएम

FIRSTLOOK BIHAR 22:34 PM बिहार

सीतामढ़ी : सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाई गई।जिलाधिकारी ने गणमान्य व्यक्तियों,जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियो,आमजनों की उपस्थिति में डुमरा परेड मैदान में झंडोतोलन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपने संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर देश की प्रगति में अपना सहयोग देना है।भारत किसी विशेष संप्रदाय या किसी विशेष धर्म का देश नहीं बल्कि सभी समुदाय भाषाओं एवं धर्म तथा विभिन्न संस्कृतियों का देश है, विभिनता में एकता हमारी राष्ट्रीय पहचान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं बिहार के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें समाज के अभीवंचित वर्ग विशेषकर महा दलितों अल्पसंख्यकों आदि तक सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रत्यक्ष लाभ पहुंच सके।

कोरोना वायरस, बाढ़ आपदा, बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020, आदि चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए सभी के सहयोग से सीतामढ़ी जिला निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद जल जीवन हरियाली अभियान के द्वारा सीतामढ़ी जिला पर्यावरण को लेकर कृत संकल्पित है। इस अभियान अंतर्गत अब तक 288 जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिला अंतर्गत 297 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस अभियान अंतर्गत 297 कुओं का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक चापाकल के किनारे 6228 सोख्ता का निर्माण कराया जा चुका है।

310 सरकारी भवनों पर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण कराया गया है। इस अभियान अंतर्गत कुल 3, 97, 800 पौधा रोपण किया गया है साथ ही कुल 169 एकड़ भूमि पर जैविक खेती की जा रही है। हर खेत तक पानी योजना के तहत जिले के किसानों के खेतों में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने को लेकर तीव्र गति से सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

सीतामढ़ी एवं आसपास के जिले के लोगों को बेहतर एवं उच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य चिन्हित सत्र स्थल पर शुरू कर दिया गया है।

. जिले के सदर अस्पताल एवं सभी 17 प्राथमिक/ समुदायिक/ रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है।

. सदर अस्पताल सीतामढ़ी में डायलेसिस केंद्र की स्थापना की जा रही है। सरकार के द्वारा सदर अस्पताल सीतामढ़ी में मरीजों की सुविधा के लिए नया एम.सी.एच. विंग बनवाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत अब तक 455 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 580 अनुसूचित जाति एवं उन 39 अनुसूचित जनजाति के युवक-युवतियों को लाभान्वित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है।

जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत कोविड-19 महामारी के कारण वापस आए श्रमिक भाइयों को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से सीतामढ़ी जिले में कुल 5 लघु क्लस्टरों की स्थापना की जानी थी इसमें चार जगहों पर क्रमशः 1.बाजपट्टी रेडीमेड गारमेंट एलएलपी 2. बथनाहा चर्म उद्योग एलएलपी 3. बोखरा रेडीमेड गारमेंट्स एलएलपी 4. नरहा पेवर ब्लॉक एलएलपी की स्थापना हो चुकी है

भवन प्रमंडल सीतामढ़ी द्वारा कोरोनावायरस के बावजूद 74 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।

प्रधानमंत्री के कर कमलों से जिला के राघोपुर बखरी में 5 करोड़ की वित्तीय लागत से मत्स्य ब्रूड बैंक का शिलान्यास गत सितंबर माह में किया गया है। कोरोनावायरस को जीविका दीदियों द्वारा एक अवसर के रूप में लिया गया ।उनके द्वारा लगभग 5,50, 000 सूती मास्क का बिक्री कर पंचायत, मनरेगा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस एवं अन्य कार्यालय को उपलब्ध कराया गया जिसमें लगभग 1 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ। उन्नयन बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 152 माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत वर्ष 2020-21 में अब तक 64 पीड़ित को मो. 81, 52,133 रुपए का राहत अनुदान दिया गया है। सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2019- 20 में कुल 40 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति कुल 1, 867.00 लाख रुपए प्रदान किया गया है जिसमें 19 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है, 21 योजनाएं प्रगति पर है, वर्ष 2020-21 से 2023 - 24 तक कुल 4 वर्षों के लिए कुल 73 योजनाएं जिसकी अनुमानित राशि कुल 5, 437 लाख रुपए प्रस्तावित है।

सीतामढ़ी नगर परिषद एवं नगर पंचायत डुमरा साथ ही 17 अन्य पंचायत को मिलाकर सीतामढ़ी नगर निगम की स्वीकृति बिहार सरकार के कैबिनेट द्वारा दी गई, नगर पंचायत, जनकपुर रोड को नगर परिषद का दर्जा देने हेतु प्रारूप का कैबिनेट द्वारा स्वीकृति हो चुकी है।सीतामढ़ी जिला अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी द्वारा करोड़ों की लागत से कई पुल- पुलिया एवं सड़कों का निर्माण किया जाएगा, इन सभी योजनाओं की निविदा प्रकाशित हो चुकी है, इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा कई महत्वपूर्ण सड़कों पुल- पुलिया का निर्माण एवं मरम्मती, खनन, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था सहित कई क्षेत्रों में सरकार के द्वारा क्रियान्वित की गई योजनाओं से जिले की जनता लाभान्वित हो रही है।उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन जिला प्रशासन के प्रयास तथा आप समस्त जिले वासियों के सहयोग से सीतामढ़ी जिला सामाजिक सौहार्द शांतिपूर्ण एवं विधि व्यवस्था के वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा ।

डीएम ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को आर्थिक रूप से सबल तथा सामाजिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर निभाएं।उक्त अवसर पर माननीय विधान सभा सदस्य सीतामढ़ी मिथलेश कुमार,विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर,जिला परिषद अध्यक्षा उमा देवी,एसपी अनिल कुमार,डीडीसी तरनजोत सिंह(भा0प्र0 से0) सहित तमाम पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, गणमान्य,मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related Post