Friday, May 17 2024

लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सकता है : सांसद

FIRSTLOOK BIHAR 22:36 PM बिहार

सीतामढ़ी : अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति सह सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वाहन चालकों के लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा आम लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सकता है। सिमुलेटर सुविधा एवं 2 एकड़ भूमि के साथ मोटर ड्राइविंग स्कूल खोलने हेतु आम लोगों को प्रेरित करने तथा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश अध्यक्ष द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। अध्यक्ष द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग कंपटीशन, विचार गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

मोटर वाहन अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 184 (C)वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तमाल करना (दंड राशि मो. 1,000 रू.) 194 (C)मोटरसाइकिल दो से अधिक व्यक्ति की सवारी(दंड राशि मो. 1,000 रू.) 194 (i)मालवाहक वाहनों का ओवर लोडिंग (दंड राशि मो. 20,000 रू.+ प्रति टन 2,000 रू.) 194 (A)सवारी वाहन में छमता से अधिक सवारी(दंड राशि मो. 200 रू. प्रति अतिरिक्त सवारी ) 194 1Dबगैर हेलमेट मोटरसाइकिल की सवारी(दंड राशि मो. 1,000 रू.) 194 B1 सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करना(दंड राशि मो. 1,000 रू.) 182 A4कार के फ्रन्ट बंपर का प्रयोग(दंड राशि मो. 5,000 रू. एयर बैग खुलने में बाधा) 190 (2) प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र(दंड राशि मो. 10,000 रू.) का प्रावधान है।

सड़क सुविधा में सुधार हेतु अध्यक्ष द्वारा सड़क का अनुरक्षण, सडक पर प्रकाश व्यवस्था, सडक का फ्लेक्स एवं पैदल पथ का निर्माण, सडक पर आवश्यक यातायात चिन्ह का प्रयोग, जेब्रा क्रॉसिंग निर्माण, चौराहे पर साइनेज/गोलम्बर निर्माण, रोड के आवश्यक स्थलों पर फोटो ल्युमिनिस पेंटिंग, वाहन पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया ताकि सडक दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके।अवैध पार्किंग एवं सड़क अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सडक दुर्घटना की कारणों की जांच थानाध्यक्ष के स्तर पर होनी चाहिए।

अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया की दुर्घटनाग्रस्त को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित करें एवं सम्मानित करने हेतु ऐसे लोगो की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं।. बाद में अध्यक्ष द्वारा कोरोना काल मे बाहर से हजारों की संख्या में आये श्रमिकों को सकुशल निर्धारित गंतव्य तक पहुचाने को लेकर उनके कार्यो के लिए संम्मानित किया गया। एमवीआई एसएन मिश्रा,विवेक कुमार,विकास कुमार सहित कई कर्मियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित भी किया गया।

उपविकास आयुक्त द्वारा भी सड़क सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक सुझाव दिया गया उप विकास आयुक्त द्वारा सांसद को प्रतिक चिन्ह भी भेंट की गई।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी महेश कुमार दास, डीपीआरओ परिमल कुमार,सदर एसडीओ राकेश कुमार,एसडीओ बेलसंड रामानुज कुमार,सदर एसडीपीओ,जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post