Tuesday, May 21 2024

फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज स्वथ्य रहने के लिए : डीडीसी

FIRSTLOOK BIHAR 22:17 PM बिहार

सीतामढ़ी : राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के निर्देशानुसार गैर संचारी रोग अंतर्गत कार्यक्रम FIT INDIA THEMATIC CAMPAIGN फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर सीतामढ़ी डीडीसी सह प्रभारी जिला अधिकारी तरनजोत सिंह(भाप्रसे ) द्वारा सदर अस्पताल परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिलिंग, पोस्टर बैनर एवं फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई। रैली में नर्सिंग छात्राओं व अस्पताल कर्मियों की सहभागिता रही, खुद NCDO सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील, मैनेजर शंभू, डॉ हिमांशु व अन्य एएनएम ने साइकिलिंग में भाग लेकर शारीरिक श्रम और व्यायाम के महत्व पर जागरूक किया।

डीडीसी ने बताया कि आज के भाग दौड़ के जीवन में नियमित व्यायाम की अत्यंत आवश्यकता है ताकि गैर संचारी रोग से बचाव किया जा सके, पोस्टर बैनर में नियमित नारे के अतिरिक्त क्लीन इंडिया, फिट इंडिया, ग्रीन इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया गया। समारोह में डीपीआरओ परिमल कुमार, NCDI सह प्रभारी CS डॉ सुनील, प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधा झा, डॉ हिमांशु, DCM समरेंद्र, मैनेजर शंभू, ANM स्कूल प्राचार्य गोविंद आदि उपस्थित थे। बाद में प्रभारी जिलाधिकारी सह डीडीसी ने अस्पताल परिसर में भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में डायलिसिस यूनिट , सीटी स्कैन मशीन की स्थापना एवं अल्ट्रा साउंड की सुविधा शुरू करने को लेकर जानकारी प्राप्त किया। इसके लिए अविलम्ब अग्रेतर करवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डॉक्टर सुधा द्वारा Radiologist एवं Gynaecologist उपलब्धता करवाने हेतु अनुरोध किया गया।

Related Post