Tuesday, May 21 2024

इंटरमीडिएट परीक्षा दो पाली में शुरू,पहले दिन कोई निष्कासन नहीं

FIRSTLOOK BIHAR 23:58 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सोमवार को इंटरमीडिएट परीक्षा ( 10+ 2 ) प्रारंभ हुयी। परीक्षा प्रथम पाली में 09ः30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होकर 12ः45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 01ः45 बजे अपराह्न से प्रारंभ होकर 05ः00 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी।

दोनों ही पालियों में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ।

जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत द्वारा शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं उनके द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के मद्देनजर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के मद्देनजर एवं स्वच्छ,शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दण्डाधिकारी तथा गश्ती दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। वहीं उड़नदस्ता दंडाधिकारी हम सुपर उड़नदस्ता दंडाधिकारी भी भ्रमणशील रहें। स्वयं जिलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों के द्वारा हालात पर नजर रखा जाता रहा।

Related Post