Tuesday, May 21 2024

राज्यसभा में मंत्री अश्विनी चौबे ने देश में एम्स विकसित करने की स्थित से अवगत कराया

FIRSTLOOK BIHAR 22:01 PM खास खबर

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज राज्य सभा मे कहा कि प्रधानमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत 22 नए एम्‍स के लिए स्‍वीकृति दी गई है। इनमें वर्ष 2017-18 अथवा उसके बाद स्‍वीकृत 10 एम्‍स शामिल हैं। भोपाल, भुवनेश्‍वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और त्रषिकेश में स्‍वीकृत छह एम्‍स कार्यात्‍मक हैं। शेष 16 नए एम्‍स निर्माण के विभिन्‍न चरणों में हैं। इन 16 एम्‍स का राज्‍य–वार स्‍थल, उनकी मंत्रिमंडल स्‍वीकृति की तारीख तथा स्‍वीकृत लागत संलग्‍न है।

6 कार्यात्‍मक एम्‍स के अलावा, रायबरेली, मंगलागिरि, गोरखपुर, भंटिडा, नागपुर और बीबीनगर में 6 एम्‍स में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

मंगलागिरि, नागपुर, कल्‍याणी, गोरखपुर, भंटिडा, रायबरेली, देवगढ़, बीबीनगर, गुवाहाटी, बिलासपुर, जम्‍मू और राजकोट में 12 एम्‍स में एमबीबीएस कोर्स शुरू हो गए हैं।

एम्‍स मंगलागिरि, आंध्र प्रदेश में निर्माण कार्य प्रगति पर है। शुरू में, रेत की अनुपलब्‍धता के कारण निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ था। राज्‍य द्वारा किए जाने वाने कार्यकलापों में भी कुछ विलंब हुआ था, जिसमें जल आपूर्ति प्रबंधन, अत्‍यधिक वर्षा जल निष्‍कासन, परिसर के लिए मुख्‍य संपर्क मार्ग तथा मौजूदा एनडीआरएफ परिसर का स्‍थानांतरण शामिल है। कोविड-19 महामारी से भी कार्य की प्रगति पर प्रभाव पड़ा।

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत सभी वर्तमान परियोजनाओं की प्रगति की कार्यनिष्‍पादन एजेंसियो और अन्‍य हितधारकों के साथ नियमित रूप से समीक्षा की गई है ताकि समय-बद्ध तरीके से कार्य समापन सुनिश्चित किया जा सके।

अनुलग्‍नक

पीएमएसएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन नए एम्‍स

क्र.सं. राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र पीएमएसएसवाई के अंतर्गत स्‍थापित किए जाने वाले नए एम्‍स का स्‍थल स्‍वीकृत लागत (करोड़ रूपए में) मंत्रिमंडल स्‍वीकृति की तारीख

1 आंध्र प्रदेश मंगलागिरि 1618 7.10.2015

2 असम गुवाहटी 1123 24.05.2017

3 बिहार दरभंगा 1264 15.09.2020

4 गुजरात राजकोट 1195 10.01.2019

5 हरियाणा रिवाड़ी 1299 28.02.2019

6 हिमाचल प्रदेश बिलासपुर 1471.04 03.01.2018

7 जम्‍मू और कश्‍मीर संबा, जम्‍मू 1661 10.01.2019

8 अंवतीपुरा, कश्‍मीर 1828 10.01.2019

9 झारखंड देवघर 1103 16.05.2018

10 महाराष्‍ट्र नागपुर 1577 7.10.2015

11 पंजाब भंटिडा 925 27.07.2016

12 तमिलनाडु मदुरै 1264 17.12.2018

13 तेलंगाना बीबीनगर 1028 17.12.2018

14 उत्‍तर प्रदेश रायबरेली 823 05.02.2009 (संशोधित लागत अनुमान दिनांक 10.07.2017 को स्‍वीकृत किए गए)।

15 गोरखपुर 1011 20.07.2016

16 पश्चिम बंगाल कल्‍याणी 1754 7.10.2015

Related Post