Tuesday, May 21 2024

शाम की अंधेरे में थाने के मालखाने में लगी आग, धू-धू कर जल गये सारे सामान, थानेदार भी निकल गये थे गश्ती पर

FIRSTLOOK BIHAR 09:14 AM बिहार

जांच के बाद ही पता चलेगा कि जले सामान व कागजातों की उपयोगिता क्या थी और किससे संबंधित था

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना में मंगलवार की शाम करीब छह बजे मालखाने में आग लग गयी। उस समय शाम का अंधेरा हुआ ही था । संयोग ऐसा था कि शाम होने के साथ थानेदार योगेन्द्र प्रसाद भी संध्या गश्ती पर निकल गये थे। थानेदार के संध्या गश्ती पर निकलते ही शाॅट सर्किट से मालखाने में आग लग गयी। कंपकंपाती ठंड में सबकुछ ठंड पड़े होने के बाद भी आग ने कुछ ही छनो में ऐसा रूप धारण कर लिया की उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते मालखाने में रखे सभी सामान जल गये। सूचना मिलने के साथ ही संध्या गश्ती को निकले थानेदार थाना लौटे। फायर बिग्रेड को सूचना गयी। फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन मालखाने में जब्ती के रखे गये सभी सामान जल गये। बताया जाता है कि कुछ पूराने कागजात भी मालखाने में रखे गये थे वह भी जल गये। बताया तो यह भी जा रहा है कि की अपराधियों से जब्त किये गये हथियार भी मालखाना में था। थानेदार योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आग विजली के शाॅट सर्किट से लगी थी। जिसे बुझाने मे पुलिस कर्मी समेत आस-पास के दूकानदार व राहगीरों ने भी प्रयास किया। शाॅट सर्किट से आग लगने से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है । वैसे पुराने थाने से लाई गई सामाने जली है । जो अत्यधिक उपयोगी नही थी। थाने में आग लगने की जानकारी क्षेत्र में फैलते केस मुकदमा से जुड़े लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है कि उनके केस से संबंधित कागजात सुरक्षित है या नहीं। हालांकि थानाध्यक्ष का कहना है कि पुराने थाने भवन से लाई गई सामान जली है जो बहुत उपयोगी नहीं थी। अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि कौन- कौन सी कागजात व सामान जली है। किससे संबंधित था और उसकी उपयोगिता क्या थी।

Related Post