Tuesday, May 21 2024

बिहार सरकार के विभागों के पास नहीं है 26 हजार करोड़ खर्च का हिसाब, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

FIRSTLOOK BIHAR 00:23 AM बिहार

पटना : बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों द्वारा खर्च की गई 26 हजार करोड़ रुपए की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. पटना हाई कोर्ट ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. पटना हाई कोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए महालेखाकार और राज्य सरकार को एक साथ तलब किया है. सरकारी खजाने से खर्च की गई राशि के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए इस मामले को लेकर एक जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी. याचिकाकर्ता रंजीत पंडित ने आशंका जताई थी कि सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है.

रंजीत पंडित की याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की पीठ ने खुद इसकी सुनवाई की. मुख्य न्यायाधीश ने इस मामले में महालेखाकार और राज्य सरकार से जवाब तलब किया . याचिकाकर्ता के वकील दीनू कुमार ने हाईकोर्ट को बताया कि साल 2003 से लेकर अब तक कई विभागों ने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया. विभाग केवल खर्च करते हैं लेकिन खर्च किस तरह और कहां की है इसका हिसाब ही नहीं है. पटना हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मामला मानते हुए अब जवाब तलब किया है. याचिकाकर्ता की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि 18 महीने के किसी भी वैसे संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है .लंबी अवधि बीतने के बाद भी अब तक के अगर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया तो यह वाकई गंभीर आशंका को पैदा करता है.

Related Post