Monday, May 20 2024

शिवहर डीएम ने दो परीक्षार्थी को किया निष्कासित, दो केंद्राधीक्षकों सहित 29 वीक्षकों पर दो-दो हजार का अर्थदंड

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

गृहरक्षक को 1000 का जुर्माना

शिवहर : शिवहर में इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर द्वारा प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवहर, आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर, मध्य विद्यालय चमनपुर, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पिपराही एवं कलावती जियालाल उच्च मध्य विद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया गया है। डीएम के निरीक्षण में दो परीक्षार्थी कदाचार कर रहे पकड़े गये। दोनों परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया। केंद्र पर प्रतिनियुक्त शिक्षिका, शिक्षकों एवं फिक्सिंग हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को दो -दो हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है।

जिला पदाधिकारी ने आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक के पास से बात करते हुए मोबाइल फोन बरामद किया। जबकि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित है। इस संबंध में गृहरक्षक को बदलने एवं केंद्र अधीक्षक आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर को 1000 दंड आरोपित किया गया है।

प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पिपराही एवं कलावती जियालाल उच्चतर विद्यालय अंबा कला परीक्षा केंद्र पर एक-एक परीक्षार्थी के पास चीट पूर्जा पाए जाने के कारण दोनों परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया। दोनों को दो -दो हजार रुपए का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है।

परीक्षार्थी के जांच में लापरवाही बरतने पर कलावती जियालाल विद्यालय अंबा कला एवं प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय पिपराही के केंद्र अधीक्षकों, वीक्षको, रूप में शिक्षक को शिक्षिका एवं फिक्सिंग हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को दो -दो हजार का दंड अधिरोपित किया गया है।

निरीक्षण के क्रम में केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र पर नाम एवं रोल नंबर के अलावा कुछ भी मार्क नहीं करने संबंधी सूचना ब्लैक बोर्ड एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रसारित कराने का निर्देश दिया गया है। वीक्षको को फिक्सिंग हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को सही ढंग से परीक्षार्थियों की जांच करने हेतु प्रत्येक पाली में ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया गया है।

Related Post