Tuesday, May 21 2024

सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने ई ईपिक कियोस्क का किया उद्घाटन

FIRSTLOOK BIHAR 21:48 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ई समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में ई ईपिक कियोस्क का उद्घाटन किया । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदाताओं को डिजिटल वोटर कार्ड उपलब्ध कराने हेतु ई- एपिक अभियान की शुरुआत की गई है । E- epic की सुविधा http:// voterportal.eci.gov.in, http://nvsp.in एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

निर्वाचक सूची में पंजीकृत मतदाता अपने एपिक नंबर या फॉर्म नंबर तथा मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से e-epic डाउनलोड कर सकते हैं। E- epic download कर इसका प्रिंट निकाल कर इसका उपयोग किया जा सकता है । सभी पंजीकृत मतदाताओं को पूर्व की भांति एपिक भी दिया जाएगा। E-epic की सुविधा उन्हें दी जा रही एक अतिरिक्त सुविधा होगी। जिला निर्वाचन पाधिकारी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में e- epic download करने हेतु अपील किया है।

e-EPIC डाउनलोड कैसे करें?--

1. किसी भी ब्राउज़र या मोबाईल में Google नामक सर्च इंजन में वेबसाइट को लॉग इन करेंगे।

2. खुले हुए पेज में लॉग इन नामक ऑपशन में जाकर Dont have account, Register as a new user पर Click करते हुए अपने EPIC एवम् मोबाईल नंबर से अपना एक आईडी तैयार कर लेंगे।

3.आईडी तैयार करने के बाद अपने आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉग इन करेगें।

4. लॉग इन करने के बाद e-EPIC Download नामक ऑपशन पर click करेंगे।

5. फिर जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमें EPIC no या Form Reference no. नामक में से कोई एक जो आपको पता हो पर click करेंगे।

6. Click किए गए ऑप्शन के अनुसार अगले बॉक्स में EPIC no या Form reference no डालकर संबंधित राज्य का चयन करेंगे एवं Search नामक ऑप्शन पर click करेंगे।

7. डाले गए EPIC no या Form reference no का विवरण आपके सामने खुलेगा जिसमें नीचे Send OTP का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे EPIC में जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक छ अंक का ओटीपी प्राप्त होगा।

8. Next page में Enter OTP का ऑप्शन दिखेगा जिसमें अपने मोबाइल पर आये हुए ओटीपी को दर्ज करते हुए verify पर click करना है।

9. ओटीपी verify हो जाने के उपरांत Captcha दर्ज करते हुए Download e-EPIC ऑप्शन पर click करना होगा, जिससे आपके e-EPIC डाउनलोड होना प्रारंभ होगा ।

10.आपका e-EPIC PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होकर आपके सामने उपयोग हेतु प्रस्तुत हो जाएगा।

Related Post