Friday, May 17 2024

फारूक व ऊमर अब्दुल्ला नजरबंद, महबूबा मुफ्ती को भी पुलवामा जाने की इजाजत नहीं

FIRSTLOOK BIHAR 23:55 PM खास खबर

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला व उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है. इससे पहले भी दोनों पिता व पुत्र को धारा 370 लागू होने के समय नजरबंद किया गया था. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर नजरबंद करने की बात कही है. वहीं पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को कल पुलवामा जाने की इजाजत नहीं दी गई.नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, यह अगस्त 2019 के बाद का नया जम्मू-कश्मीर है. बिना कुछ बताए हमें अपने घरों में बंद कर दिया गया है. यह बहुत बुरी बात है कि मेरे सांसद पिता और मुझे अपने ही घर में कैद कर दिया गया है. इसी तरह मेरी बहन और उनके बच्चों को उन्हीं के घर में बंद कर रखा गया है.

Related Post