Tuesday, May 21 2024

मुजफ्फरपुर डीएम ने चापाकल मरम्मती को लेकर गांवो में रवाना किया गया चलंत मरम्मती दल

FIRSTLOOK BIHAR 23:56 PM बिहार

मुजफ्फरपुर : पीएचईडी विभाग की ओर से चापाकल की मरम्मती के लिए चलंत मरम्मती दल को भेजा गया। उक्त दलों को आज हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार द्वारा रवाना किया गया । इन टीमो को सभी 16 प्रखंडों में 16 प्रचार वाहनों द्वारा रवाना किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि संभावित गर्मी के सीजन को देखते हुए पीएचईडी विभाग के द्वारा 16 टीमों को सभी 16 प्रखंडों में भेजा गया है जो भ्रमणशील रहेंगे।

उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में वाहनों और टीमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।

डीएम ने कहा कि गर्मी के दिनों में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। इस बाबत पीएचडी विभाग के द्वारा उक्त कदम उठाया गया है ताकि गर्मी के दिनों में चापाकल सही तरीके से कार्य कर सके और लोगों को पीने का पानी सुलभ हो सके।

मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ पीएचडी विभाग के अन्य कर्मी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post