Tuesday, May 21 2024

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट अपडेट नहीं होने से बिहार निर्वाचन आयोग नाराज , संबंधित जिलों के डीएम को लिखा पत्र

FIRSTLOOK BIHAR 22:31 PM बिहार

पटना : बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक तरफ ईवीएम मशीन से मतदान कराने को लेकर राज्य व भारत निर्वाचन आयोग के बीच अबतक पेच फंसा हुआ है वहीं वोटर लिस्ट भी अबतक फाइनल नहीं हो पाया है. राज्य निर्वाचन आयोग की तमाम चेतावनियों के बावजूद पंचायतों का वोटर लिस्ट अपडेट नहीं हो सका है। यदि राज्य व भारत निर्वाचन आयोग के बीच का पेच हल भी हो जाता है तो भी वोटर लिस्ट अपडेट किये बगैर पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो पायेगा। इस काम में लापरवाही बरते जाने की बात बताई जा रही है। बिहार के 38 जिलों में से 15 जिलों का वोटर लिस्ट अबतक अपडेट नहीं हो पाया है। जिन जिलों का वोटर लिस्ट 12 मार्च तक अपडेट नहीं हो पाया था उसमें 1.मुजफ्फरपुर 2.बांका 3.गया 4.गोपालगंज 5.जमुई 6.कैमूर 7. लखीसराय 8.मुंगेर 9.पश्चिम चंपारण 10. 11.रोहतास 12.सहरसा 13.समस्तीपुर 14.शेखपुरा, 15.शिवहर जिला शामिल है।

बिहार चुनाव आयोग ने 12 मार्च को आयोजित समीक्षा बैठक में पाया कि पंद्रह जिलों में पंचायत वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम शुरू ही नहीं हो पाया है। जबकि वोटर लिस्ट अपडेट करने के लिए आयोग ने 3 मार्च 2021 को सभी जिलाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को दिशा निर्देश जारी कर दिया था। आयोग ने फिर से दिशा निर्देश जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर वोटर लिस्ट अपडेट कर रिपोर्ट भेजने की हिदायत दी । जानकारी हो की बिहार विधानसभा के कुल 15,70,335 नये वोटरों ( ग्रामीण क्षेत्र के वोटर) के नाम पंचायतों के वोटर लिस्ट में जोड़े जाने हैं,जिसमें से 12 मार्च तक केवल 2,94,712 नाम ही जुड़ पाये थे। अब चुनाव आयोग ने एक बार फिर 12,75,623 नामों को 19 मार्च तक जोड़ने का समय दिया है। पंचायतीराज अधिनियम 2006 की धारा 126 में प्रावधान है कि पंचायतों का वोटर लिस्ट विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक सूची को आधार मान कर तैयार की जायेगी। विधानसभा के नये वोटर लिस्ट में शामिल ( ग्रामीण क्षेत्र के ) वोटर निश्चित तौर पर पंचायत चुनाव में वोटर होंगे।

बिहार में पंचायतों का वोटर लिस्ट 1. जनवरी .2020 तक अपडेटेड विधानसभा निर्वाचक सूची ( वोटर लिस्ट) को आधार मान कर तैयार किया गया है। जिसका प्रकाशन 19 फरवरी, 2021 को किया गया था। इसी बीच 1. जनवरी .2021 की अहर्ता के आधार पर विधानसभा निर्वाचक सूची ( वोटर लिस्ट) अपडेट की गयी जिसका प्रकाशन 15 फरवरी, 2021 को किया गया। इस अपडेटेड वोटर लिस्ट में 16 लाख से अधिक नये वोटर बढ गये। यह उन वोटरों का नाम हैं जो 1. जनवरी 2020 की अहर्ता के आधार पर तैयार बिहार विधानसभा की निर्वाचक सूची ( वोटर लिस्ट) में नहीं थे। जिससे इन सबों का नाम पंचायत वोटर लिस्ट में भी नहीं हैं, क्योंकि पंचायत का वोटर लिस्ट भी 1. जनवरी 2020 की अहर्ता के आधार पर तैयार विधानसभा वोटर लिस्ट से ही बनी है। ऐसे में विधानसभा के नये वोटर ( 15 फरवरी, 2021 को प्रकाशित) लिस्ट में शामिल वोटरों के नाम पंचायत वोटर लिस्ट में जोड़ना आयोग की कानूनी बाध्यता है।

Related Post