Tuesday, May 21 2024

सीतामढ़ी समाहरणालय परिचर्चा भवन में आयोजित मुशायरा में जमकर लुत्फ उठाये अधिकारी व उपस्थित लोग

FIRSTLOOK BIHAR 05:30 AM बिहार

उर्दू कार्यशाला, फरोगे ए उर्दू सेमिनार, मुशायरा (कवि सम्मेलन) का किया गया आयोजन

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी समाहरणालय परिचर्चा भवन में जिला उर्दू भाषा कोषांग की ओर से मंगलवार को उर्दू कार्यशाला, फरोगे ए उर्दू सेमिनार,व मुशायरा ( कवि सम्मेलन ) का आयोजन किया गया । सीतामढ़ी के प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रो में किया गया। सर्वप्रथम सोनी कुमारी प्रभारी पदाधिकारी, ज़िला उर्दू भाषा कोषांग सह वरीय उप समाहर्ता, सीतामढ़ी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजित कार्यक्रम के विषय से अवगत कराया गया।

प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि फरोग- ए- उर्दू सेमिनार, कार्यशाला एवं मुशायरा में आप उर्दू भाषा ज्ञानी, उर्दू प्रेमी और उर्दू के खादिम शामिल हैं। आप भली-भांति जानते हैं की उर्दू बिहार सरकार की द्वितीय राजभाषा है सरकार की भाषा नीति के अंतर्गत ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

प्रभारी डीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि आप उर्दू भाषी , उर्दू प्रेमी इस उर्दू भाषा को आम बोलचाल लिखने -पढ़ने में उपयोग करें, इसके माध्यम से आला तालीम हासिल करें, इस भाषा को व्यवसायिक भाषा बनाएं।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि उर्दू भाषा के प्रसिद्ध कहानीकार प्रोफेसर हुसैन उल हक साहब को उनके उर्दू साहित्यिक रचना उपन्यास अमावस्या में ख्वाब के लिए साहित्य अकादमी सम्मान 2020 के लिए चयन किया गया है ।इसी तरह पूर्व में भी बहुत से रचनाकार सम्मानित हुए हैं और भविष्य में भी होते रहेंगे, हमारी ख्वाहिश होगी कि आप में भी ऐसे लोग पैदा हों जो इस मंजिल को पा कर ज़िला का नाम रौशन करे।

बिहार सरकार उर्दू भाषा के विकास एवं विस्तार प्रचार तथा प्रसार के लिए कृत संकल्प है । सरकारी स्तर पर इस जिला में भी विभिन्न प्रकार के उर्दू कार्यक्रम किए जाते हैं जिनमें उर्दू कार्यशाला फारोग ए उर्दू सेमिनार , मुशायरा एवं उर्दू भाषी छात्र छात्राओं के लिए उर्दू तहरीरी व तकरीरी प्रतियोगिता भाषा शामिल हैं।

कार्यक्रम में एम आर चिस्ती द्वारा तरान ए बिहार के बारे में अपना विचार प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध शायर व लेखक डॉक्टर शकील मोइन द्वारा प्रोग्राम किया गया। रशीदा तबस्सुम द्वारा दहेज एक सामाजिक बुराई विषय पर, बुशरा खातून द्वारा शराब सभी बुराइयों की जड़ विषय पर, आयशा परवीन द्वारा खुदकुशी एक लानत विषय पर संबोधन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार,एडीएम मुकेश कुमार, वरीय उसमाहर्ता सोनी कुमारी, शफीक खां,आशा प्रभात, साजिद अली खां, डॉ शकील मोइन एवं कई सम्मानित वक्तागण शामिल थे।

Related Post