Friday, May 17 2024

सीतामढ़ी डीएम ने चमकी को धमकी देने को लेकर दिए टिप्स

FIRSTLOOK BIHAR 07:57 AM बिहार

सीतामढ़ी : मस्तिष्क ज्वर ( जे ई / ए ई एस ) की रोकथाम , बचाव व जन जागरूकता को लेकर सीतामढ़ी डीआरसीसी में आयोजित आशा कार्यकर्ताओं के उन्मुखीकरण कार्यशाला में पहुँचकर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने चमकी को धमकी देने को लेकर कई टिप्स दिया।

डीएम ने कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन संम्मानित करेगा। उन्होंने कोविड काल एवम पिछले साल चमकी बुखार के समय आशा द्वारा किये गए कार्यो की सराहना भी किया।

इसके पूर्व डा आरके यादव ने दृश्य- श्रव्य माध्यम से सभी आशा कार्यकर्ताओं को विस्तार से मस्तिष्क ज्वर ( चमकी बुखार) के लक्षण ,प्राथमिक उपचार तथा बचाव के उपाय एवं इस हेतु व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर इस गंभीर बीमारी की चुनौती का मुकाबला के लिए तत्पर रहने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रात मे बच्चे भुखे पेट न सोएँ , धूप मे न जाएँ , बगीचे मे कच्चे या जूठे फल न खाएँ और चमकी बुखार के लक्षण ( एकाएक बुखार, चमकी या ऐंठन आना , सुस्ती या बेहोशी ,मान्सिक असंतुलन इत्यादि ) दीखने पर बिना समय गँवाये शीघ्र नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चे को एम्बुलेन्स या चिन्हित निजी वाहन से ले जाएँ जहाँ इसके ईलाज के लिए 2 शय्या का विशेष वार्ड तैयार है। ओझा ,भक्ता के पास समय बर्बाद न करें।अस्पताल ले जाने मे विलंब बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता है।

सिविल सर्जन ने सभी आशा कार्यकर्ताओं से अपने पोषक क्षेत्र मे घर घर जाकर चमकी के बारे मे जानकारी देने हेतु अपील की।

मौके पर ,डीपीआरओ परिमल कुमार,ओएसडी विकास कुमार,डी पी एम,डी सी एम,संबंधित प्रखण्डो के बी सी एम और केयर ईण्डिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related Post