Tuesday, May 21 2024

सीतामढ़ी डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश, संपूर्ण टीकाकरण को लेकर प्रखंडों में जाकर करें माॅनीटरिंग

FIRSTLOOK BIHAR 09:07 AM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में शनिवार को जिले के वरीय अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी, सीडीपीओ, प्रखंड समन्वयक जीविका आदि के साथ बैठक कर कोविड टीकाकरण की समीक्षा की ।

प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में सबसे अच्छा प्रदर्शन बेलसंड एवम बथनाहा का पाया गया, वही सबसे खराब प्रदर्शन बैर्गेनिया, बोखरा व परिहार का पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कई जगहों से कोविड संक्रमण बढ़ने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही है, ऐसी स्थिति में हमे बेहद सतर्क एवम सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमे कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना है, वही टीकाकरण में भी तेजी लाना होगा। उन्होंने कहा सभी प्रखंड आकलन कर सेशन साइट बढ़ा ले। वाक्सिनेटर एवम ऑपरेटर भी पर्याप्त संख्या में रहना चाहिये। इसे सिविल सर्जन सुनिश्चित करवाएंगे। सभी बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवम अन्य संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आपस मे समन्वय कर टीकाकरण में तेजी लाए।

गौरतलब हो कि अभी तक 50000 से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण का डेटा इंट्री अपडेट रहना चाहिये, साथ ही रिकॉर्ड कीपिंग भी अच्छी तरह से होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय पदाधिकारी अपने संबधित प्रखंडो में जाकर सम्पूर्ण टीकाकरण के कार्य का मॉनिटरिंग करेगे। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सारी व्यवस्था भी कर लेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। तेज टीकाकरण, मास्क का उपयोग,सामाजिक दूरी का पालन, समय-समय पर हाथों को धोते रहने से कोविड संक्रमण को रोका जा सकता है। उक्त बैठक में डीडीसी तरनजोत सिंह(भा0प्र0 से0), अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, पीजीआरओ महेश कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ राकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीओ राकेश कुमार, ओएसडी विकास कुमार, डीपीओ चांदनी सिंह, डीएमओ डॉ आरके यादव, डीपीएम जीविका सहित सभी बीडीओ, बीपीओ, बीइओ, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे।

Related Post