Tuesday, May 21 2024

होली पर्व पर शांति बनाये रखने को लेकर पल - पल की गतिविधियों पर डीएम व एसपी की रहेगी नजर

FIRSTLOOK BIHAR 23:22 PM बिहार

सीतामढ़ी : होली पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सीतामढ़ी जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा। तीन पालियों में 24 घण्टे काम कर रहा है जिला नियंत्रणकक्ष। किसी भी शिकायत या सूचना जिला नियंत्रणकक्ष के दूरभाष नंबर 006226-250316 पर दे सकते है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला नियंत्रणकक्ष में 27 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है, वही सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में 32 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है। जिला नियंत्रणकक्ष में किसी भी स्थिति से निपटने हेतू अग्निशमन, एम्बुलेन्स, ब्रज वाहन आदि मौजूद है। सोशल मीडिया पर भी नियंत्रणकक्ष से निगाह रखी जा रही है, जिला साइबर सेल भी 24 घण्टे सोशल मीडिया पर अपनी निगाह बनाये हुए है। उपद्रवी एवम असामाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है। किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय है। जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसबल के साथ दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गए हैं। लगातार गश्ती जारी है।

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा एवम एसपी अनिल कुमार स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

Related Post