Friday, May 17 2024

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में खुला नीरा विक्रय केंद्र, जीविका डीपीएम अनीशा ने कहा, नीरा एक शुद्ध व पौष्टिक पेय है

FIRSTLOOK BIHAR 18:56 PM बिहार

मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : मोतीपुऱ प्रखंड के झिंगहा ग्राम में जीविका के माध्यम से प्रकाश जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह के द्वारा मुजफ्फरपुर जिले का इस वर्ष का पहला नीरा विक्रय केंद्र का नींव रखा गया। इस नीरा उत्पादन सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन रविवार को तुलसी जीविका महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष दीदी तीलियाँ देवी तथा नीरा उत्पादक समूह के सदस्य दीदियों के द्वारा, जीविका DPM अनिषा की उपस्थिति में किया गया। इस उद्धघाटन कार्यक्रम में, जीविका मोतीपुर BPM मनोज कुमार, M&E संतोष चौधरी, प्रभारी प्रबंधक कृषि - कौशलेन्द्र प्रसाद, LHS डॉ. सुमित कुमार उपस्थित हुए। आज 10 लीटर शुद्ध खजूर नीरा का विक्रय हुआ जिसका brick test 15 पाया गया जो कि पेय पदार्थ की दृष्टिकोण से अति उत्तम माना गया। DPM अनीशा ने बताया कि नीरा एक शुद्ध एवं पौष्टीक पेय है। यह स्वास्थ्य वर्धक पेय है तथा इसे पीने से रक्त की कमी दूर होती है। इससे पेट से सम्बंधित बीमारियां दूर होती है तथा पाचन शक्ति बढ़ता है। इसमें 15 प्रकार के पौष्टीक तत्त्व और प्रचूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है। नीरा कोई भी इंसान पी सकता है। विशेष कर गर्भवती महिलाओ के लिए अधिक लाभदायक है तथा इसका कोई भी दूष्प्रभाव नहीं है।

Related Post