Tuesday, May 21 2024

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 400 करोड़ की लागत से मेगा फूड पार्क बनाने की केंद्र ने दी स्वीकृति

FIRSTLOOK BIHAR 17:57 PM बिहार

5000 लोगों को मिलेगा रोजगार, सांसद वीणा देवी ने दी प्रधानमंत्री को बधाई

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर में 400 करोड़ की लागत से मेगा फूड पार्क का निर्माण होगा, जिसमें करीब पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. वैशाली लोक सभा से लोजपा की सांसद वीणा देवी ने यह जानकारी दी. सांसद वीणा देवी ने बताया कि पूरे देश में मात्र दो जगह पर ही मेगा फूड पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. एक राजस्थान में और दूसरा बिहार के मोतीपुर में निर्माण कराया जाएगा. उन्होंनें कहा कि वे लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रधान मंत्री व कृषि मंत्री से इस योजना के लिए सतत प्रयास करती रही हैं . उनके अथक प्रयास को प्रधानमंत्री व कृषि मंत्री ने स्वीकार कर बिहार को एक सौगात दी जहां युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंनें बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का भी आभार प्रकट किया कि उनके द्वारा भी इस योजना को पारित कराने में काफी सहयोग रहा. मोतीपुर स्थित 78 एकड़ की भूमि में इस मेगा फ़ूड पार्क की स्थापना से नए रोज़गार एवं छोटे-बड़े सैकड़ों नए उद्योगों को लगाने का रास्ता प्रशस्त होगा .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर बिहार इन्हीं सभी योजनाओं के द्वारा सार्थक होने की तरफ़ अग्रसर हैं.लीची,आम एवं विभिन्न सब्ज़ियों के माध्यम से मुज़फ़्फ़रपुर से जैम ,जेली,आचार,जूस,औषधि सहित सैकड़ो वस्तुओं का उत्पादन कर पूरे देश में आयात निर्यात का काम करेगी।इस मेगा फ़ूड पार्क की स्थापना से इस क्षेत्र का चौमुखी विकास विभिन्न स्तरों पर होगा इससे मुज़फ़्फ़रपुर की प्रतिष्ठा देश स्तर पर स्थापित करेगी.

सांसद ने कहा कि वे पताही हवाई अड्डा को भी चालू कराने की मांग को लेकर सदन में प्रधानमंत्री के समक्ष ही आवाज बुलंद की. इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रस्ताव आने के बाद ही पताही हवाई अड्डा से उड़ान संभव है. सांसद ने कहा कि वे पताही हवाई अड्डा को चालू कराने को लेकर जल्द ही राज्य सरकार के मुखिया से मिलकर केन्द्र को प्रस्ताव भिजवाने का आग्रह करूंगी. वे अपने वैशाली लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ साथ पूरे मुजफ्फरपुर के चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित हूं, जहां से भी मौका मिलेगा वहां से विकास की योजनाओं को मुजफ्फरपुर जिला में उतारने का प्रयास करूंगी.

Related Post