Tuesday, May 21 2024

नीरा शुद्ध एवं पौष्टिक पेय है : अनीशा

FIRSTLOOK BIHAR 08:33 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : पारू प्रखंड के मलाही व चांद केवारी पंचायत में नीरा उत्पादन सह बिक्री केन्द्र खोला गया। जिसका उद्घाटन जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर जीविका के DPM अनीशा, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक पुष्कल दत्त, प्रभारी प्रबंधक कृषि, बीपीएम पूजा कुमारी आदि मौजूद थे। इसके अलावा BPIU के टीम एवं कैडर भी उपस्थित रहे।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य नीरा व्यसाय से जुड़े लोगो को आत्मनिर्भर बनाना है। नीरा एक शुद्ध पौष्टिक व स्वास्थ्यवर्धक पेय है तथा इसे पीने से रक्त की कमी दूर होती है। इसके सेवन से पेट से संबंधित बीमारियां दूर होती है। पाचन सकती भी नीरा के पीने से बढ़ता है। इसमें 15 प्रकार के पौष्टिक तत्त्व और प्रचूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है। नीरा कोई भी इंसान पी सकता है। विशेष कर गर्भवती महिलाओ के लिए अधिक लाभदायक है तथा इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है।

Related Post