Friday, May 17 2024

कटाव निरोधी 57 योजनाओं की समीक्षा में जलसंसाधन मंत्री ने कहा, हर हाल में 15 तक कार्यों को करें पूरा

FIRSTLOOK BIHAR 00:01 AM बिहार

मुजफ्फरपुर : मंत्री जल संसाधन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण मुजफ्फरपुर के अधीन बाढ़ से संबंधित बांधो की सुरक्षा एवं कटाव निरोधी कार्यों तथा इसे लेकर की जा रही तैयारियों से संबंधित क्रियान्वित कराए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल मुजफ्फरपुर से संबंधित सभी अभियंता उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री ने निर्देश दिया कि तटबंध की मरम्मती एवं कटाव निरोधक कार्य 15 मई के पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने अभियंताओं को रेगुलर साइट विजिट करने तथा चल रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का निष्पादन विशेषकर अतिक्रमण से संबंधित एवं भूअर्जन से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

मंत्री ने कहा कि निर्धारित अवधि तक कार्य पूर्ण करें ताकि बाढ़ के समय में आम लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता हर हाल में मेंटेन हो एवं तय मानकों के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि संभावित बाढ़ को लेकर सरकार के निर्देश के आलोक में तकनीकी विभागों एवं जिला प्रशासन के परस्पर समन्वय से कार्य कराया जा रहा है।

बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दी गई है लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बांधों की सुरक्षा हेतु अगर कुछ काम बचा हुआ है तो उसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभियंताओं और अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में बाढ़-2021 से पूर्व फ्लड कंट्रोल और ड्रेनेज मुजफ्फरपुर द्वारा कटाव निरोधी कार्य के लिए ली गई कुल 57 योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। फ्लड कंट्रोल डिवीजन मुजफ्फरपुर,ड्रेनेज डिवीजन मुजफ्फरपुर, फ्लड कंट्रोल एंड ड्रेनेज डिवीजन लालगंज, ड्रेनेज डिविजन हाजीपुर, ड्रेनेज डिवीजन बेतिया, फ्लड कंट्रोल डिविजन मोतिहारी, ड्रेनेज डिवीजन मोतिहारी, सिकरहना इम्बैकमेन्ट डिवीजन मोतिहारी, बागमती डिवीजन सीतामढ़ी, बागमती डिवीजन शिवहर, बागमती डिवीजन रुनीसैदपुर एवं फ्लड कंट्रोल डिवीजन बगहा द्वारा कुल 18008.33 लाख रुपये की 57 योजनाएं ली गई है।

मंत्री ने उक्त सभी योजनाओं को 15 मई से पूर्व पूर्ण कराने का सख्त निर्देश उपस्थित सभी कार्यपालक अभियंता व अभियंता प्रमुख को दिया।

Related Post