Tuesday, May 21 2024

सीतामढ़ी डीएम की पहल पर प्रेस क्लब में कोविड टीकारण कैंप का आयोजन

FIRSTLOOK BIHAR 20:46 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल पर शनिवार को सीतामढ़ी शहर के मेन रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव अदित्यानंद आर्य, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, दैनिक अखबार के ब्यूरो प्रमुख अमन पांडेय, ओएसडी विकाश कुमार समेत उपस्थित गणमान्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह एक दिवसीय कोविड कैंप का आयोजन जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के द्वारा जिले के पत्रकारों के लिए आयोजन कराया गया था। जिसके लिए प्रेस क्लब सीतामढ़ी के सभी सदस्यों ने डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और सिविल सर्जन डॉ आरसीएस वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।

कैप में 45 वर्ष से ऊपर सभी मीडिया प्रतिनिधियों, अखबार के वेंडरों एवं उनके परिजनों को कोरोना का प्रथम टीका लगाया गया। प्रेस क्लब स्थित टीकाकरण केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन कक्ष वेटिंग कक्ष, टीका कक्ष एवं अवलोकन कक्ष बनाये गये थे। इस दौरान डीपीआरओ श्री कुमार ने कहा कि जिले के कोरोना वारियर पत्रकारों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण सेंटर का शुभारंभ किया गया है। शहर स्थित प्रेस क्लब भवन में इस सेंटर के खुलने से सिर्फ पत्रकार और उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण लेने में सुविधा होगी। प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि सीतामढ़ी जिले के पत्रकारों को आसानी से कोविड का वैक्सिनेशन लग सके इस लिए इस दो दिवसीय कोविड कैप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में दक्ष स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गयी है।

कैप की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए सचिव अदित्यानंद आर्य ने बताया कि चिकित्सक की देख रेख में प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन देने की व्यवस्था की गई है। यह वैक्सीन जिले के पत्रकार और उनके परिवार समेत सबों के लिए जरूरी है। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं होता है। इसका दो डोज जरूरी है। पहला वैक्सीन लेने के 28 दिन बाद दूसरा वैक्सीन का डोज लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कार्य करेगा। इसके लिए सबों को पहले ऑनलाइन एप कोविड एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

इस अवसर पर डीपीएम आसीत रंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा, पत्रकार हिमांशु शेखर, नवनीत कुमार, अवधबिहारी उपाध्याय, अविनाश कुमार, अमित कुमार, आमोद पटेल, विजय वर्मा, सुधांशु शेखर, अम्ब्रिस पांडेय, डॉ राजेश खन्ना, समाजसेवी मनोज शक्ति, रविशंकर कुमार, यूनिसेफ बीएमसी राम प्रवेश सिंह, एसएमसी यूनिसेफ नवीन कुमार श्रीवास्तव, एएनएम रीता कुमारी, ऑपरेटर दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

Related Post