Monday, May 20 2024

बिहार में पंचायतीराज निदेशक व वैशाली के प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित 15 लोगों की मौत

FIRSTLOOK BIHAR 23:06 PM बिहार

पटना : बिहार में कोरोना विकराल रूप धारण कर लिया है। पंचायती राज विभाग के निदेशक (आईएएस) विजय रंजन ,रेलवे के लोको पायलट और वैशाली के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित 15 लोगों की मौत मंगलवार को कोरोना से हो गई। पंचायती राज विभाग के निदेशक को तबीयत बिगड़ने पर पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।

एक दिन पहले सोमवार को भी विभाग के एक अन्य कर्मचारी का निधन हो गया था, उन्हें भी कोरोना हुआ था। इसके अलावा पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सात, एनएमसीएच में 4 और एम्स में 4 लोगों की जान चली गई। 

लोको पायलट रवि कुमार सिंह की मौत दानापुर रेलवे हॉस्पिटल में हुई। कोरोना से पीड़ित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दानापुर रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं वैशाली जिले में कार्यरत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार राय पटना एम्स में मंगलवार की शाम दम तोड़ दिये। डॉ. ललन राय बीते शुक्रवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। तबीयत बिगड़ने पर डॉ. राय को 09 अप्रैल को एम्स में भर्ती करवाया गया था।

Related Post