Tuesday, May 21 2024

भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार क्षेत्र में सहयोग लिए एमओयू को मिली कैबिनेट की मंजूरी

FIRSTLOOK BIHAR 22:41 PM खास खबर

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट ने व्यापार उपचार महानिदेशालय, भारत और बांग्लादेश व्यापार शुल्क आयोग, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश के बीच 27 मार्च, 2021 को ढाका में व्यापार उपचार उपायों के क्षेत्र में सहयोग का तंत्र विकसित करने के लिए हुए समझौता ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से स्वीकृति दे दी है। जानकारी के अनुसार इस समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य व्यापार उपचार में दोनों देशों के बीच सहयोग को प्रोत्साहन देना व सूचना के आदान-प्रदान से संबंधित व्यापक गतिविधियों को शामिल करना है।

इस समझौते में इसके अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार में, एंटी डम्पिंग, काउंटवेलिंग और सुरक्षा उपायों के क्षेत्र में विश्व व्यापार संगठन के विभिन्न प्रावधानों के अनुरूप क्षमता निर्माण गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप से करना है।

एमओयू के माध्यम से दोनों देशों के उपयुक्त प्राधिकरणों के बीच बेहतर सहयोग को बढ़ावा देने का लक्ष्य भी है, जिससे दोनों देशों के बीच नियम आधारित द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहित किया जा सके।

Related Post