Tuesday, May 21 2024

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय कोविड-19 महामारी को लेकर डीपीआईआईटी का कंट्रोल रूम आवश्यक वस्तुओं की लॉजिस्टिकस की निगरानी करेगा

FIRSTLOOK BIHAR 23:26 PM खास खबर

नई दिल्ली : भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने कोविड-19 की वजह से विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बीच वस्तुओं के विनिर्माण और उऩके वितरण की स्थिति, आम आदमी के लिए आवश्यक वस्तुओं के वितरण और विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे संबंधित पक्षों की निगरानी करने का फैसला किया है।

डीपीआईआईटी कोविड-19 महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं के घरेलू व्यापार, विनिर्माण, वितरण और लॉजिस्टिक के मुद्दों की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर रहा है। किसी भी निर्माण, परिवहन, वितरण, थोक या ई-कॉमर्स कंपनियों को माल के परिवहन और वितरण या संसाधनों के वितरण में कठिनाइयों का सामना करने की स्थिति में, निम्नलिखित टेलीफोन नंबर/ईमेल पर जानकारी दी जा सकती है:

टेलिफोन नंबर: (011) 23062383, 23062975

ई-मेल: dpiit-controlroom@gov.in

Related Post