Tuesday, May 21 2024

बिहार में 1 मई से नहीं लगेगा 18 साल से 44 साल तक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका, मई के दूसरे सप्ताह से संभव

FIRSTLOOK BIHAR 00:01 AM बिहार

पटना : एक मई से पूरे देश में 18 साल व उससे ऊपर के उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगना है. लेकिन अभी बिहार में इसपर ग्रहण लग गया है. बिहार में अभी 18 साल से 44 साल के लोगों को एक मई से कोरोना का टीका नहीं लगेगा. बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है.

स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की उपलब्ध्ता नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया है. बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन पर ग्रहण लग गया है. एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को लगने वाली कोरोना की वैक्सीन को रोक दिया गया है. हालांकि उनका रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा. सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि मई के दूसरे सप्ताह से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना का टीका लगेगा. सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी बिहार के लोगों को कोविशील्ड का टीका लगेगा. बिहार में 18 से 44 साल के लोगों की आबादी 5.46 करोड़ है.

Related Post