Tuesday, May 21 2024

लोजपा सुप्रीमों व बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान की तबीयत खराब, घर में करा रहे हैं इलाज

FIRSTLOOK BIHAR 22:13 PM बिहार

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के जमुई सांसद चिराग पासवान की तबीयत खराब हो गयी है। वे दिल्ली स्थित अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं। चिराग पासवान ने तीन दिन पहले कोरोना के लक्षण पाये जाने पर आरटीपीसीआर जांच करवाई है। चिराग पासवान ने खुद ही ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी। अपने ट्वीटर हैंडल युवा बिहारी चिराग पासवान पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि कोरोना लक्षण जैसे बुखार और सर में दर्द होने के कारण मैंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है। एहतियातन अपने आपको आइसोलेट कर लिया हूं । उन्होंने आमलोगो से अपील की कि आप सभी भी कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर नजरअंदाज न करें। तुरंत जांच करवाएं। पॉजिटिव आने पर उपचार शुरू करवाएं। तबियत खराब होने के बाद चिराग पासवान अपने घर में आइसोलेट हैं और घर में ही इलाज करवा रहे हैं।

Related Post