Friday, May 17 2024

सीतामढ़ी डीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश, लाॅकडाउन का सख्ती से करवाये पालन

FIRSTLOOK BIHAR 12:55 PM बिहार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर कोरोना को लेकर समीक्षा की। डीएम ने टेस्टिंग, टीकाकरण, सामुदायिक रसोई, होम आइसोलेशन, डिसिएचसी, ईद के अवसर पर विधिव्यवस्था की स्थिति आदि का समीक्षा किया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लॉकडाउन का सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया गया है। लॉकडाउन का सकरात्मक परिणाम भी नजर आने लगा है।उन्होंने निर्देश दिया कि साप्ताहिक हाट, जहां भीड़ भाड़ अधिक होती है, वहां लोगों के भीड़ को कम करें। साथ ही संकरे जगहों पर लगने वाले सब्जी हाट को खुले मैदान में लगाना सुनिश्चित करें और सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करावाये। बड़े बड़े लगने वाले सब्जी हाट को छोटे छोटे टुकड़ों में कई स्थानों पर लगावें ताकि लोगों की भीड़ कम हो सके। उन्होंने निदेश दिया है कि वैसे दुकानदार जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं अथवा चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बेच रहे है, वैसे दुकानों को सील करते हुए दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें। डीएम ने रोको टोको अभियान और अधिक प्रभावी तरीके से करने का निदेश दिया है। वाहन से घूमने वाले लोगों से वाहन रोककर कारण पूछने, बिना आवश्यक काम के घूमने वाले लोगों के वाहन को जब्त कर जुर्माना वसूलने के निदेश दिया ।उन्होंने निर्देश दिया है कि वे अनाजों एवं आवश्यक सामग्रियों की कीमतों के मूल्य की जांच अवश्य करें, ताकि दुकानदार लोगों से अधिक दाम वसूल न कर सके।उन्होंने कहा है कि सामुदायिक रसोई में अच्छा काम हो रहा है। जो जरूरतमंद है, अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन, रिक्शा चालक सहित अन्य लोग जो सामुदायिक रसोई में नहीं जा सकते हैं, उन्हें भोजन का पैकेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक रसोई की सफाई, भोजन की गुणवत्ता, भोजन बनाने वाले व्यक्तियों को ग्लव्स, मास्क भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया है ताकि संक्रमण फैलने की संभावना न रहे। जिला पदाधिकारी ने कोविड टेस्ट के संबंध में निदेश दिया है कि ऐसे लोग जिन्हें संक्रमित होने की संभावना हो, अपना टेस्ट अवश्य करावें। अगर किसी व्यक्ति को पॉजिटिव रिपोर्ट आता है, तो उन्हें ऑन द स्पॉट मेडिकल किट उपलब्ध करावे। उन्होंने कहा कि यह हर हाल में सुनिश्चित करे कि होम आइसोलेशन में रहने वाले शत प्रतिशत कोरोना संक्रमित रोगियों से नियमित रूप से बात कर उनकी स्थिति पर नजर रखे। उन्होंने उपस्थित वरीय अधिकारियों से ईद के अवसर पर विधिव्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त किया। उपरोक्त बैठक में डीडीसी तरनजोत सिंह,पीजीआरओ महेश कुमार दास,सिविल सर्जन डॉ राकेश कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ सदर राकेश कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित

Related Post