Friday, May 17 2024

बिहार के गया में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के कैंप पर बोला धावा, जेसीबी मशीन में लगा दी आग

FIRSTLOOK BIHAR 17:23 PM बिहार

बेलागंज (गया) : बिहार के गया जिले के चाकन्द थानाक्षेत्र के अकथू स्थित ग्रामीण सड़क निर्माण के प्लांट पर सोमवार की अहले सुबह तथाकथित नक्सली संगठन के दस्ते ने हमला कर दिया। एक जेसीबी मशीन में आग लगाकर जला दिया। प्लांट पर रह रहे कर्मियों ने बताया कि हमलोग प्रति दिन की तरह पांच -छः कर्मी प्लांट पर थे। सोमवार की सुबह करीब आठ-दस की संख्या में आये अपराधियों ने एक को छोड़कर सभी को अपने कब्जे में ले हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद उन दस्ते के सदस्यों ने उक्त कर्मी से जेसीबी मशीन से तेल निकलवाया और उसी तेल के सहारे जेसीबी में आग लगा दिया। इसके बाद दस्ता के लोग एक पर्चा छोड़ पश्चिम की ओर भाग निकला। दस्ता के द्वारा छोड़े गये पर्चा में उल्लेख है कि प्लांट के संवेदक पुलिस की मुखबिरी करना छोड़ दे नही तो और अंजाम भुगतने को तैयार रहे। छोड़ा गया पर्चा टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) की है। जो वर्षों पहले प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी से टूटकर बना था। ईसका कार्यक्षेत्र गया जिला रहा है।

थानाध्यक्ष मृतुन्जय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग इसे पिछले दिनों बालू माफिया के खिलाफ हुए पुलिसिया कारवायी मानते हैं।जहां पुलिस ने पिछले दो दिनों में क्षेत्र के तीन बड़े बालू माफिया को जेल भेजने के साथ साथ दो हथियार सहित हाइवा को जब्त किया था।

Related Post