Friday, May 17 2024

संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने जारी किया मध्यमा परीक्षा की दो सत्रों का रिजल्ट

FIRSTLOOK BIHAR 18:17 PM बिहार

2020 की अपेक्षा 9.22 % कम पास हुए परीक्षार्थी, 2020 में 98.59 व वर्ष 2021 में 89.37 फीसद बच्चों को मिली सफलता

लॉकडाउन के कारण बाबूबरही के मुरहदी स्थित अपने आवास से बोर्ड की अध्यक्षा ने जारी किया रिजल्ट
मधुबनी : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 एवं 2021 का मध्यमा परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। लॉकडाउन के कारण पहली बार मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट पटना की जगह जिले के बाबूबरही प्रखंड के मुरहदी गांव से जारी किया गया है। बोर्ड की अध्यक्षा डॉ. भारती मेहता का यह पैतृक गांव है। लाॅकडाउन में अध्यक्षा डाॅ भारती मेहता घर पर ही हैं जिस कारण उन्होंने अपने घर से ही ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है। अध्यक्षा डॉ. भारती मेहता ने बताया कि वर्ष 2020 की परीक्षा में तकरीबन 23 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। लड़कों के रिजल्ट का प्रतिशत 98.59 एवं लड़कियों की उतीर्णता का प्रतिशत 98.42 रहा। इस सत्र में 114 लड़के व 136 लड़कियां अनुतीर्ण रहीं। वर्ष 2021 के सत्र में तकरीबन 12 हजार 500 बच्चें परीक्षा में शामिल हुए थे। 89.37 प्रतिशत बच्चें सफल रहे। लडकों की उतीर्णता का प्रतिशत 98.48, जबकि लड़कियों की उतीर्णता का प्रतिशत 98.20 रहा। इस सत्र में 57 लड़के व 66 लड़कियां अनुतीर्ण रहे। बोर्ड ने टॉप टेन की सूची तैयार कर ली है, हालांकि उसे तकनीकी कारणों से अभी जारी नहीं किया गया है। सत्र 2020 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का प्राप्तांक 530 व छात्राओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले को 510 अंक मिला है। जबकि, सत्र 2021 में छात्रों में टॉप करने वाले को 496 अंक, जबकि छात्राओं में टॉपर को 519 अंक मिले हैं। मध्यमा में कुल 700 अंकों की परीक्षा होती हैं। अध्यक्ष डॉ. भारती ने बताया कि टॉप टेन की सूची बोर्ड के एक्सपर्ट टीम के द्वारा उनके साक्षात्कार के बाद जारी की जाएगी। यह प्रक्रिया लॉकडाउन समाप्त होते ही पूरी कर ली जाएगी। बताया गया कि छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बीएसएसबीपीएटी डॉट काम पर देख सकते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के कारण रिजल्ट देने में लेट हुई है।

Related Post