Tuesday, May 21 2024

लाॅकडाउन उल्लंघन के विवाद में पुलिस इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती, स्थिति गंभीर

FIRSTLOOK BIHAR 22:13 PM बिहार

गया : बिहार के गया में लॉकडाउन के नाम पर पुलिसिया तांडव से गुस्साये लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने इंपेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। घायल इंस्पेक्टर को इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से सड़कों पर आवश्यक काम से निकलने वाले लोगों पर बिना कुछ पूछे गया पुलिस खदेड़ खदेड़ कर लाठियां बरसा रही थी। जिससे लोगों में पुलिस के विरुद्ध गुस्सा उबल रहा था। कोतवाली थाना के बाटा मोड़ पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यातायात पुलिस थाने के समीप बाटा मोड़ पर स्थानीय लोग और गया यातायात थाना के पुलिसकर्मी में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में मुकेश कुमार चौधरी यातायात थाना के इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में यातायात इंस्पेक्टर को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में पुलिस और लोगों के बीच तनातानी चल रही थी। लोग भी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और पुलिस लोगों पर लाठियां चला रही थी।व्यवसायियों द्वारा बाहर से दुकान बंद कर अंदर में ग्राहकों को बैठाकर बिक्री करते रहते थे। स्थानीय लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे। गया के व्यवसाई गल्ला मंडी , पुरानी गोदाम , टेकारी रोड , फतेह बहादुर शिवाला रोड दवा मंडी के अलावे लगभग आधा दर्जन से अधिक इलाकों में हर रोज भीड़ उमड़ रही थी। इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में कई लोगों के भी घायल होने की खबर है , जो चोरी छिपे अपना इलाज करा रहे हैं।

Related Post