Tuesday, May 21 2024

ट्रक पर लदे साढ़े चार हजार लीटर शराब के साथ धंधे में शामिल सात युवक गिरफ्तार

FIRSTLOOK BIHAR 10:54 AM बिहार

18 से 20 वर्ष के युवक शराब के धंधे में शामिल

दाउदनगर (औरंगाबाद) : बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर पुलिस को शराब के अवैध धंधे के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। शुक्रवार को दाउदनगर औरंगाबाद नेशनल हाईवे 139 पर पत्थर कट्टी के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर 4653 लीटर शराब जप्त किया है। इसके साथ ही सात व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि एसआई मनोज पांडे, सअनि रंजीत कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ उन्होंने यह कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष ने बताया कि 15250 बोतल टंच नामक शराब बरामद किया गया है। इसके साथ 144 बोतल रॉयल स्टेज का और 48 बोतल बीयर बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार मुफस्सिल थाना औरंगाबाद के अजरकवे हसौली निवासी अखिलेश यादव, इसी गांव के विवेक कुमार, दीपक कुमार एवं प्रमोद कुमार, मुफस्सिल थाना औरंगाबाद के भांवर बिरहा निवासी प्रदीप कुमार, जम्होर थाना के आलोक कुमार और दाउदनगर कुचा गली के निवासी लालबाबू गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह शराब ट्रक संख्या एनएल-01 डी-4149 से हरिहरगंज से दाउदनगर आ रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें मात्र एक अखिलेश यादव ट्रक चालक 38 वर्ष का है। बाकी सभी 18 से 20 वर्ष युवक इस धंधे में शामिल है। विवेक कुमार 19 वर्ष वैगनआर का चालक और लाइनर है। इसके अलावा दीपक कुमार 19 वर्ष, प्रमोद कुमार 18 वर्ष, प्रदीप कुमार 20 वर्ष, आलोक कुमार 18 और लालबाबू 19 वर्ष का बताया गया है।

बरामद शराब का विवरण टंच- 15250 बोतल यानी-4575 लीटर। रॉयल स्टेज- 6 पेटी -144 बोतल यानी- 54 लीटर। बियर -48 बोतल यानी 24 लीटर।

Related Post